लखीमपुर खीरी: भूसा इस बार काफी महंगा है. गोशालाओं को भूसा मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में भूसा इकट्ठा करने के लिए डीएम ने भूसा दान करने वालों को अपने साथ डिनर करने के लिए आमंत्रित करने की योजना बनाई है. वहीं, भूसा दान करने वालों के घर जिले के आला अफसर भी जाएंगे. खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि गोशालाओं में भूसे की ज्यादा जरूरत है. इससे आम लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा. गोवंश को भूसा भी मिल जाएगा.
यूपी में भूसे के भाव 1200 रुपए प्रति कुंतल से बढ़कर 1400 रुपए प्रति कुंतल पर पहुंच गए हैं. भूसा महंगा होने से गोशालाओं के सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में डीएम को नई पहल करनी पड़ी है. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह कहते हैं कि खीरी जिले में कोई समाजसेवी 50 कुंतल से अधिक भूसा गोशालाओं को दान करेगा तो उस व्यक्ति के घर डीएम और सीडीओ जाएंगे. 30 कुंतल से अधिक भूसा दान करने पर एडीएम, 20 कुंतल से अधिक भूसा दान करने पर एसडीएम व दस कुंतल से अधिक भूसा दान करने पर बीडीओ और तहसीलदार दानदाता के घर जाएंगे.