उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूसा दान करने वाले के घर जाएंगे अफसर, डीएम के साथ डिनर

लखीमपुर खीरी में गोशालाओं के लिए भूसा जुटाने के लिए डीएम ने खास पहल की है. डीएम ने भूसा दान करने वालों के साथ डिनर की योजना बनाई है.

भूसा दान करिए,डीएम के साथ डिनर कीजिए,खीरी के डीएम की अनोखी पहल
भूसा दान करिए,डीएम के साथ डिनर कीजिए,खीरी के डीएम की अनोखी पहल

By

Published : May 11, 2022, 8:00 PM IST

लखीमपुर खीरी: भूसा इस बार काफी महंगा है. गोशालाओं को भूसा मिलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में भूसा इकट्ठा करने के लिए डीएम ने भूसा दान करने वालों को अपने साथ डिनर करने के लिए आमंत्रित करने की योजना बनाई है. वहीं, भूसा दान करने वालों के घर जिले के आला अफसर भी जाएंगे. खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि गोशालाओं में भूसे की ज्यादा जरूरत है. इससे आम लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा. गोवंश को भूसा भी मिल जाएगा.

यूपी में भूसे के भाव 1200 रुपए प्रति कुंतल से बढ़कर 1400 रुपए प्रति कुंतल पर पहुंच गए हैं. भूसा महंगा होने से गोशालाओं के सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में डीएम को नई पहल करनी पड़ी है. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह कहते हैं कि खीरी जिले में कोई समाजसेवी 50 कुंतल से अधिक भूसा गोशालाओं को दान करेगा तो उस व्यक्ति के घर डीएम और सीडीओ जाएंगे. 30 कुंतल से अधिक भूसा दान करने पर एडीएम, 20 कुंतल से अधिक भूसा दान करने पर एसडीएम व दस कुंतल से अधिक भूसा दान करने पर बीडीओ और तहसीलदार दानदाता के घर जाएंगे.

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उनके आह्वान पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने 500 कुंतल, ब्लॉक पसगवां की ग्राम ढखोरा के ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने 100 कुंतल भूसा दान किया है. सभी भूसा दान करने वालों को प्रशासन सूचीबद्ध कर रहा है. ऐसे सभी दानियों के घर अफसर पहुंचेंगे. ग्राम प्रधान ढखोरा विनोद सिंह को डीएम ने रविवार को भोज पर आमंत्रित किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details