लखीमपुर खीरी: हेलो मैं शैलेंद्र सिंह बोल रहा हूं डीएम खीरी...आप नियमित दवा ले रहे हैं ना...कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं हो रही...मेडिकल टीम आपको गाइड कर रही न ? कुछ इसी तरह डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को कोविड मरीजों से बातचीत की. डीएम ने मरीजों से पूछा कि आप परहेज कर रहे हैं कि नहीं. मास्क लगाना तो नहीं भूल रहे. इसके साथ ही डीएम ने मरीजों को सांत्वना देते हुए अपना ख्याल रखने की नसीहत भी दी. डीएम ने कोरोना मरीजों से कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करते रहिए, नियमित दवा लेते रहिए आप जल्द ठीक हो जाएंगे.
डीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण
देश में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यूपी में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लखीमपुर खीरी जिले में भी शनिवार को कोरोना के 15 नये केस सामने आये. उधर, शनिवार को ही खीरी के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल, सीएमओ मनोज अग्रवाल एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे. डीएम ने कोविड हेल्प डेस्क को देखा और वहां तैनात मेडिकल स्टाफ को हमेशा मरीजों के सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने क्रॉस चेक करने के लिए हेल्प डेस्क से ही फोन करके कोविड-19 के एक्टिव मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना. डीएम ने मरीजों से पूछा कि हेल्प डेस्क से उनके पास रोजाना फोन जाता है या नहीं. इसके साथ ही कमांड सेंटर में डीएम ने पर्यवेक्षण और निगरानी टीम से उनकी दिक्कतें भी पूछी और मरीजों से अच्छे तरीके से पेश आने के निर्देश भी दिए.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सीएमओ मनोज अग्रवाल और एसीएमओ से मिलकर भी कोविड-19 से निपटने की रणनीति बनाई और एसपी को मास्क को लेकर जिले में अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीएम ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के कामों के बारे में भी सीएमओ से जानकारी ली.