लखीमपुर खीरी: जिले में आज पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हर रविवार को अब पूर्ण तालाबंदी रखने का आदेश जारी किया है. डीएम का कहना है कि ग्रीन जोन में होने के बाद भी सम्पूर्ण तालाबंदी से कोरोना की चेन को तोड़ने का मौका मिलेगा.
आज लखीमपुर खीरी में पूर्ण तालाबंदी, घरों से नहीं निकलेंगे लोग
लखीमपुर खीरी में हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, यानि लोगों को सिर्फ जरूरी काम के लिए निकलने की अनुमति होगी. जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किया है. इस क्रम में आज पूर्ण तालाबंदी रहेगी.
यूपी का लखीमपुर खीरी जिला अभी ग्रीन जोन में है. जिले में कोरोना का कोई भी एक्टिव मरीज नहीं है. खीरी जिले में लगातार प्रवासी कामगारों के आने का सिलसिला जारी है. अब तक महाराष्ट्र से दो ट्रेन 2000 से अधिक प्रावासी मजदूरों को लेकर आई हैं. इनमें ज्यादातर को होम क्वारेंटाइन किया गया है. महाराष्ट्र से आई पहली ट्रेन में 41 लोग संदिग्ध मिले, जिन्हे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनके सैम्पल लेकर लखनऊ जांच को भेजे गए हैं. इस को लकर प्रशासन थोड़ा चिंतित है.
पूर्ण रूप से तालाबंदी में सिर्फ दूध,सब्जी और मेडिकल की दुकानें ही खुलेंगी बाकी सब बन्द रहेगा. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी पूनम की तरफ से जारी आदेश में अपील भी की गई है कि बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें.