लखीमपुर खीरी: डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोग होम क्वारंटाइन का सही तरीके से पालन करें. प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों की शिकायत मिलने पर दोबारा से संस्थागत क्वारंटाइन प्रशासन की देख-रेख में होगा.
मजदूरों की हुई सघन चेकिंग
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में यानि कि 30 अप्रैल 2020 तक जिले में 20,623 प्रवासी कामगार आए थे, जिन्हें क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद खाद्यान्न देकर विदा कर दिया गया था. दूसरे चरण में एक मई 2020 से अब तक कुल 32,567 प्रवासी कामगार आ चुके हैं. प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर बनाए गए 12 ट्रांजिट प्वाइंट स्क्रीनिंग होम्स पर प्रवासियों की सघन मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई.