लखीमपुर खीरी:लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना महामारी के बीच जिला प्रशासन ने बुधवार से राशन बांटने की तैयारी कर ली है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने दावा किया है कि गरीब मजदूरों को कल से राशन मिलने लगेगा. इसके अलावा कोरोना से निपटने को स्क्रीनिंग सेंटर और स्वास्थ्य तैयारियों का भी डीएम ने जायजा लिया. डीएम और एसपी ने सड़क पर निकल लॉक डउन का भी जायजा लिया. सभी से अपील की कि व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग करें और गरीबों की मदद भी करें. इस वक्त जनता का सहयोग बहुत जरूरी है.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बाहरी जिलों से 10 हजार लोग आए हैं. जिनमें से स्क्रीनिंग सेंटर्स में पांच हजार लोग रखे गए हैं. बाकी को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. कोविड 19 से बचाव के लिए हर सम्भव व्यवस्थाएं की जा रही है. बाहर से आए लोगों को कहा गया है कि वो घर में ही रहें, जिससे उनका टेस्ट और ट्रीटमेंट किया जा सके. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार से पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत गरीब लोगों को सामान का वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा. डीएम ने सभी लोगों से अपील की कि सभी राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा किसी को कोई परेशान होने की जरूरत नहीं है.