उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM और SP ने किया निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण - लखीमपुर खीरी खबर

लखीमपुर खीरी में शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ शाहपुरा कोठी स्थित निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण
निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 1, 2021, 1:13 PM IST

लखीमपुर खीरी:शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ शाहपुरा कोठी स्थित निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डीएम-एसपी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सकुशल निर्विघ्नं एवं सुचितापूर्ण निर्वाचन संपन्न कराए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने निर्वाचन के लिए अब तक की गई तैयारियों के संबंध में बिंदुवार जानकारी लेकर अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

पंचायत चुनाव के कंट्रोल रूम के डीएम ने जारी किए नंबर

जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को निर्विघ्न व सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम का संचालन कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में किया जा रहा है. सहायक श्रम आयुक्त डॉ. महेश कुमार पांडे, प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिनके कुशल निर्देशन में तीन शिफ्टों में संचालन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबर 05872271127, 07307008839, 07307030977 है. उक्त फोन नंबर्स पर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 से संबंधित सूचना व शिकायत दर्ज करा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details