लखीमपुर खीरी: शहर में ओवरब्रिज के नीचे का रैन बसेरा होटल की तर्ज पर बनाया गया है. यहां आने वाले जरूरतमंद लोगों की कई सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है. उन्हें सर्द रात में हीटर तो मिलते ही है, साथ ही रात में ठहरने वाले जरूरतमंद को एक चारपाई, गद्दा और रजाई मिलती है. हर समय सीसीटीवी कैमरे से उनकी निगरानी की जाती है. रैन बसेरों को चारों तरफ से कवर्ड किया गया है. ताकि अंदर हवा का प्रवेश न हो और कोई जानवर भी न जा पाए.
सुबह और शाम रैन बसेरे को सैनिटाइज किया जाता है. साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है. लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था है. रैन बसेरे में 24 घण्टे नगरपालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है. वह अपने साथ दवाइयों की किट भी रखते हैं, ताकि अगर रात में किसी को जरूरत पड़ जाए तो उसका प्राथमिक इलाज हो सके.
पूरे जिले में 19 रैन बसेरा गए बनवाए
गुरुवार की शाम इस रैन बसेरे का डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. डीएम रैन बसेरा देखकर गदगद हो गए. अधिकारियों ने रैन बसेरे में रूके लोगों से बात भी की और जरूरत मंद लोगों को कम्बल व मास्क बांटे. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्दी को देखते हुए पूरे जिले में 19 रैन बसेरा बनवाए गए हैं. आठ हजार जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे जा चुके है. 180 जगहों पर अलावा जलवाए जा रहे हैं.