उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः फ्री में चाट खाने पर विवाद, युवक को लाठियों से पीटकर उतारा मौत के घाट - लाठियों से मारकर युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मुफ्त में चाट खाने को लेकर दो विपक्षियों में मारपीट हो गई, जिसमें एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

murder case.
दो विपक्षियों में मारपीट.

By

Published : Apr 1, 2020, 3:21 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले के मोहम्मदी कोतवाली इलाके में फ्री में चाट खाने पर हुए विवाद में एक अधेड़ को विपक्षियों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर मोहम्मदी संजय त्यागी ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की और से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

मुफ्त में चाट खाने को लेकर मारपीट
मामला जिले के मोहम्मदी कोतवाली इलाके के मुड़िया खेड़ा गांव का है, जहां मुकीम पुत्र इन्शाद के घर के सामने भवानीपुर गांव का रहने वाला संदीप चाट का ठेला लगा रखा था. गांव का निवासी सरफराज ठेले पर आकर मुफ्त में मिर्चा खाने लगा. इस पर इन्शाद ने सरफराज को मुफ्त में कुछ न खाने की हिदायत दी.

मामले से नाराज सरफराज अपने साथ अनीश, अमजद, सोनाफ, शरीक, इलियास को लेकर लड़ने को आ गया, जिसके बाद सरफराज आदि इन्शाद पर गुस्सा होने लगा और मारपीट शुरू कर दी. सरफराज के साथियों ने इन्शाद पर लाठियों से प्रहार कर दिया, लेकिन बीच में उसका 45 वर्षीय बेटा मुकीम बचाव में आ गया. लाठियां मुकीम के सर पर लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन मुकीम को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले में इंस्पेक्टर मोहम्मदी संजय त्यागी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. मृतक मकीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलते हैं मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details