उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फंदे से लटकता मिला डायल 100 सिपाही का शव, जांच में जुटी पुलिस - लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी में डायल 100 के एक सिपाही का शव घर में लटकता हुआ मिला. घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देती पुलिस अधिकारी.

By

Published : Feb 2, 2019, 2:04 PM IST

लखीमपुर खीरी : जिले में डायल 100 के एक सिपाही का शव घर में लटकता हुआ मिला. घटना मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज की है. बताया जा रहा है कि सिपाही सिकंदर अली डायल 100 में कांस्टेबल था और किराये के मकान में रहता था. परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

जानकारी देती पुलिस अधिकारी.


26 साल का सिपाही सिकंदर अली करीब 6 महीने से बांकेगंज में तैनात था. वह 2016 बैच का सिपाही है. सीओ पलिया प्रदीप यादव के मुताबिक सिकंदर अली का शव किराए के कमरे में फंदे से लटकी मिली है. अफसरों को इस बात की जानकरी दे दी गई है. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है. मौत की वजह क्या है अभी यह कह पाना मुश्किल है. परिवार वालों को भी सूचना दी गई है.


मौके पर एडिशनल एसपी समेत तमाम पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घटनास्थल का बारीकी से मुआयना भी कराया जा रहा है. मौत की वजह का पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details