लखीमपुर खीरी : जिले में डायल 100 के एक सिपाही का शव घर में लटकता हुआ मिला. घटना मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज की है. बताया जा रहा है कि सिपाही सिकंदर अली डायल 100 में कांस्टेबल था और किराये के मकान में रहता था. परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
26 साल का सिपाही सिकंदर अली करीब 6 महीने से बांकेगंज में तैनात था. वह 2016 बैच का सिपाही है. सीओ पलिया प्रदीप यादव के मुताबिक सिकंदर अली का शव किराए के कमरे में फंदे से लटकी मिली है. अफसरों को इस बात की जानकरी दे दी गई है. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है. मौत की वजह क्या है अभी यह कह पाना मुश्किल है. परिवार वालों को भी सूचना दी गई है.