उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: डिजाइनर केक काट लोग सेलीब्रेट करेंगे कान्हा का हैप्पी बर्थडे

पूरे देश में जन्माष्टमी महोत्सव के लिए तैयारी की जा रही हैं. वहीं लखीमपुर के ग्राहक भी इस बार कान्हा का जन्मदिन डिजाइनर केक काटकर मनाएंगे.

जन्माष्टमी महोत्सव पर डिजायनर केक की बढ़ी डिमांड

By

Published : Aug 24, 2019, 2:08 AM IST

लखीमपुर खीरी:देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. बांके बिहारी मंदिर से लेकर नेपाल सीमा के खीरी जिले तक लोग अपने-अपने अंदाज में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बाजारों में इन दिनों डिजायनर केक्स की धूम है. लिहाजा बेकरी की दुकानों पर लोग केक खरीदने आ रहे है.

जन्माष्टमी महोत्सव पर डिजायनर केक की बढ़ी डिमांड


मटकी वाला केक, बंशी वाला केक, मोरपंखी और कलगी वाला केक. कान्हा के बर्थडे पर बाजार में एक से एक डिजायनर केक्स दुकानों पर ग्राहकों को लुभा रहे हैं. ग्राहक इस बार कान्हा का जन्मदिन डिजायनर केक्स काटकर मनाएंगे. सभी लोग अच्छे से अच्छा केक घर ले जाना चाहते हैं.

हमने पहले से तैयारी कर रखी थी. लोगों की पसंद तेजी से बदल रही है. हर बार नई डिजाइन चाहते हैं और फ्लेवर भी. वैसे तो कई केक हमने ग्राहकों के लिए तैयार किए हैं पर मटकी से माखन गिरता हुआ केक की सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है.
-पूजा सचदेवा, मालकिन, ब्रेड बास्केट बेकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details