लखीमपुर खीरी: जिले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने के पहले ही किसान उग्र हो गए हैं. डिप्टी सीएम स्वागत में लगी होर्डिंग किसानों ने तोड़ दी है. किसान पूरे जिले से एकत्र होकर तिकुनिया पहुंच रहे हैं. पुलिस किसानों को रोकने की पूरी ताकत में लगी हुई है. वहीं खबर यह भी है कि किसानों ने तिकोनिया में डिप्टी सीएम के लिए बनाया गए हेलीपैड पर भी कब्जा जमा लिया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज खीरी दौरा है. उन्हें आज पीडब्ल्यूडी सेतु निगम समेत तमाम विभागों की विकास योजनाओं का वंदन गार्डन में लोकार्पण करना है. इसके बाद वह यहां अधिकारियों से जिला कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक करेंगे, लेकिन डिप्टी सीएम के आने की खबर पर जिले भर के किसान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए तिकुनिया रवाना हो रहे हैं. किसानों ने रास्ते में डिप्टी सीएम के स्वागत में लगे होर्डिंग्स को तोड़ दिया है.
हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान उग्र हो गए. इधर खबर यह भी मिल रही है कि तिकुनिया में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज पर डिप्टी सीएम के बनाए हेलीपैड पर भी किसानों ने अपना कब्जा जमा लिया है. वहां भारी तादाद में किसान इकट्ठा हुए हैं.