उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खीरी में किसानों ने तोड़ी डिप्टी सीएम केशव मौर्य की होर्डिंग, हेलीपैड पर जमाया कब्जा - केशव मौर्य का लखीमपुर दौरा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को लखीमपुर खीरी का दौरा करने वाले हैं. डिप्टी सीएम के आने के पहले ही जिले के किसान उग्र हो गए हैं. डिप्टी सीएम के स्वागत में लगी होर्डिंग किसानों ने तोड़ दी है और हेलीपैड पर कब्जा कर लिया है.

तोड़ी गई डिप्टी सीएम केशव मोर्य की होर्डिंग.
तोड़ी गई डिप्टी सीएम केशव मोर्य की होर्डिंग.

By

Published : Oct 3, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 5:08 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने के पहले ही किसान उग्र हो गए हैं. डिप्टी सीएम स्वागत में लगी होर्डिंग किसानों ने तोड़ दी है. किसान पूरे जिले से एकत्र होकर तिकुनिया पहुंच रहे हैं. पुलिस किसानों को रोकने की पूरी ताकत में लगी हुई है. वहीं खबर यह भी है कि किसानों ने तिकोनिया में डिप्टी सीएम के लिए बनाया गए हेलीपैड पर भी कब्जा जमा लिया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज खीरी दौरा है. उन्हें आज पीडब्ल्यूडी सेतु निगम समेत तमाम विभागों की विकास योजनाओं का वंदन गार्डन में लोकार्पण करना है. इसके बाद वह यहां अधिकारियों से जिला कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक करेंगे, लेकिन डिप्टी सीएम के आने की खबर पर जिले भर के किसान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए तिकुनिया रवाना हो रहे हैं. किसानों ने रास्ते में डिप्टी सीएम के स्वागत में लगे होर्डिंग्स को तोड़ दिया है.

तोड़ी गई डिप्टी सीएम केशव मोर्य की होर्डिंग.

हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान उग्र हो गए. इधर खबर यह भी मिल रही है कि तिकुनिया में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज पर डिप्टी सीएम के बनाए हेलीपैड पर भी किसानों ने अपना कब्जा जमा लिया है. वहां भारी तादाद में किसान इकट्ठा हुए हैं.

किसान तीनों कृषि कानूनों का विरोध और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की संपूर्णा नगर में हुई एक सभा में हुए वायरल वीडियो के बाद से मंत्री के बयान से नाराज हैं, जिसमें मंत्री ने कहा था की विरोध करने वालों को पलिया क्या, जिला छोड़ना पड़ जाएगा.

हालांकि खीरी के डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया और एसपी विजय ढुल बराबर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav maurya) रविवार को लखीमपुर आ रहे हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पहले हेलीकॉप्टर से 11 बजे आना था, लेकिन वह 9 बजे लखनऊ से कार से निकलकर लखीमपुर पहुंचेंगे. इसके बाद वह वंदन गार्डन में पीडब्ल्यूडी निर्माण निगम सेतु निगम के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. 12:30 बजे केशव प्रसाद मौर्य की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इसके बाद वह जिला स्तरीय अधिकारियों से विकास कार्यों पर एक मीटिंग करेंगे. अफसरों से मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर जाकर उनसे मुलाकात भी. तिकोनिया के पास बनवीरपुर गांव के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी के दुधवा बफर जोन में मिला बाघ का शव

Last Updated : Oct 3, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details