उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप पीड़िता से सरकारी डॉक्टर ने लिए पैसे, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

लखीमपुर खीरी जिले में सीएचसी पर तैनात एक सरकारी डॉक्टर पर रेप पीड़िता के पिता से मेडिकल जांच के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा है. शिकायत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं.

सरकारी डॉक्टर पर आरोप.
सरकारी डॉक्टर पर आरोप.

By

Published : Oct 24, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 9:26 AM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में सीएचसी पर तैनात एक सरकारी डॉक्टर पर रेप पीड़िता के पिता से मेडिकल जांच के नाम पर 700 रुपये लेने का मामला सामने आया है. मामला निघासन सीएचसी का है. शिकायत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखीमपुर खीरी के सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी को जांच के आदेश दिए हैं. सीएमओ ने जांच रिपोर्ट शासन को बंद लिफाफे में भेज दी है.

निघासन कोतवाली क्षेत्र की युवती से एक युवक ने दुष्कर्म किया था. शिकायत मिलने के बाद निघासन कोतवाली पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सीएससी निघासन भेजा था. आरोप है कि मेडिकल जांच के नाम पर वहां पर तैनात एक डॉक्टर ने युवती के पिता से ही सौ रुपये ले लिए.

इस मामले की शिकायत निघासन के एक वकील हैदर रिजवी ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के पास पीठ के माध्यम से की. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी और एसडीएम राजेश कुमार की टीम बनाकर जांच कराने के आदेश दिए हैं. सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच कर ली गई है. जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में सात साल की मासूम से रेप, आरोपी किशोर गिरफ्तार

Last Updated : Oct 24, 2022, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details