उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष पर बरसे दिनेश शर्मा, कहा- गठबंधन समेत कांग्रेस और आप का सूपड़ा होगा साफ

लखीमपुर में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 से ज्यादा 2019 में बीजेपी की लहर है. इसलिए इस बार विपक्ष का सूपड़ा साफ होना तय है.

विपक्ष पर बरसे दिनेश शर्मा

By

Published : Apr 16, 2019, 5:43 AM IST

लखीमपुर : यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लोकसभा प्रत्याशी रेखा वर्मा के नामांकन रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही विपक्ष में खलबली मच गई है, इसलिए वो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार सपा-बसपा, कांग्रेस और आप का सूपड़ा साफ होने वाला है.

विपक्ष पर बरसे दिनेश शर्मा.

विपक्ष पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम

  • डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी रेखा वर्मा की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे थे.
  • इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि यूपी में पहले ही चरण के चुनाव के बाद से ही विपक्ष में खलबली मच गई.
  • इन सब दलों को पता लग गया है कि इनकी हार सुनिश्चित है, इसीलिए वो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं.
  • डिप्टी सीएम ने कहा कि जब कांग्रेस तीन राज्यों में चुनाव जीती तब इनको ईवीएम में गड़बड़ी नजर नहीं आई.
  • उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को अमेठी और रायबरेली में भी निराशा हाथ लगेगी.
  • यूपी में पहले ही चरण के चुनाव के बाद से ही विपक्ष को ईवीएम में गड़बड़ी नजर आने लगी है.
  • बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ नेता तो सांप्रदायिक आधार पर वोट की अपील करने लगे हैं.
  • इसके साथ ही कुछ नेता महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने लगे हैं.

उन्होने कहा कि 2014 से ज्यादा 2019 में बीजेपी की लहर है. इसीलिए इस बार विपक्ष का सूपड़ा साफ होना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details