लखीमपुर खीरी :सिंगाही कोतवाली इलाके के बथुआ गांव में आर्थिक तंगी और जमीनी विवाद से परेशान एक कोटेदार ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
शुक्रवार को इलाके की ग्राम पंचायत बथुआ के मजरा टांडा के रहने वाले कोटेदार नत्थू (53) का शव घर के सामने लगे पेड़ पर लटकता हुआ मिला. बताया जाता है कि नत्थू के ऊपर बैंक और महाजन का काफी कर्ज था. इसके साथ ही जिस जमीन पर वह आवास बनाकर रह रहा था. उस पर भी मुकदमा चल रहा है.