लखीमपुर खीरी:दुधवा टाइगर रिजर्व के सठियाना रेंज से सटे इलाके में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. यह हादसा दुधवा बफर जोन में हुआ है. हाथी की उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब थी. दुधवा के एफडी संजय पाठक ने बताया कि हाथी का शव मिला है, जिसकी जांच की जा रही. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में हाथी की मौत करंट से होने की लग रही है.
लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में करंट लगने से हाथी की मौत - हाथी की मौत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के पास खेत से गुजरे बिजली के तारों के चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. दुधवा में घुमन्तु हाथियों का दल नेपाल से आकर इन दिनों रह रहा है.
करंट लगने से हाथी की मौत.
दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि-
- जंगल से सटे गन्ने के खेत में ट्रांसफार्मर से लाइट गई हुई है.
- बफर जोन के निषाद गांव के पास खेत से गुजरी बिजली के तारों की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई.
- ट्रांसफार्मर के खम्भे के पास हाथी का शव मिला.
- आईवीआरआई के वेटनरी डॉक्टरों समेत पांच डॉक्टरों के पैनल से हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा.
- दो साल पहले भी एक हाथी की करंट से मौत हो चुकी है.