लखीमपुर खीरी: मंगलवाल सुबह जिले के गोला वन रेंज स्थित नहर के किनारे एक बाघ के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस पहुंच गई. वन विभाग के कर्मचारी शव को प्री मैच्योर बता रहे हैं.
लखीमपुर खीरी: नहर के पास मिला बाघ के बच्चे का शव, जांच में जुटा वन विभाग - गोला वन रेंज
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार को एक बाघ के बच्चे का शव पाया गया. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गए.
घटनास्तल पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी और पुलिस.
लखीमपुर खीरी जिले में गोला वन रेंज स्थित रजागंज क्षेत्र में बखारी नहर पुलिया के किनारे बाघिन के एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है. मौके पर पुलिस व वन विभाग के लोग पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
वन विभाग के कर्मचारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने शव को प्री मैच्योर होने की आशंका जताई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चल सकेगा.