लखीमपुर खीरी : उत्तराखंड के चमोली में आए जल प्रलय के बाद चल रहे रेस्क्यु ऑपरेशन में खीरी के एक और मजदूर का शव बरामद हो गया है. डैम के मलबे में हुई खुदाई के दौरान 22 वर्षीय जलाल हुसैन का शव तपोवन में बरामद हुआ है. जलाल निघासन तहसील के इच्छानगर गांव का रहने वाला है. खीरी से चमोली ड्यूटी पर भेजे गए गोला एसडीएम अखिलेश यादव ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा. जल्द ही शव लखीमपुर भेजा जाएगा. खीरी जिले के 33 मजदूर हादसे का शिकार बने हैं. अब जलाल का शव मिलने से मृतकों की संख्या चार हो गई है. वहीं अभी भी 29 मजदूर लापता हैं.
उत्तराखंड जलप्रलय : लखीमपुर खीरी के एक और मजदूर का मिला शव - लखीमपुर खीरी
उत्तराखंड जल प्रलय के बाद चल रहे रेस्क्यु ऑपरेशन में लखीमपुर खीरी के एक और मजदूर का शव बरामद हुआ है. जिले के 33 मजदूर इस हादसे का शिकार हुए हैं. एक और शव मिलने से मृतकों की संख्या चार हो गई है. वहीं अभी भी 29 मजदूर लापता हैं.
इच्छानगर गांव में आज सुबह जब 22 साल के जलाल पुत्र इश्तियाक की मौत की खबर आई तो परिवार में कोहराम मच गया. पांच भाई और तीन बहनों के परिवार में जलाल सबसे छोटा बेटा था. इतने दिनों से अपने बेटे की जिंदगी की आस लगाए परिवार के लोगों के उम्मीद की डोर मौत की इस खबर से एक झटके में ही टूट गई. 22 साल का जलाल अपने साथियों के साथ अपने परिवार का पेट पालने को पहाड़ों पर मेहनत मज़दूरी करने गया था. उसे क्या पता था कि एक झटके में ही उसकी और उसके दोस्तों की जिंदगी सैलाब लील लेगा.
टनल में पानी से बचाव कार्य प्रभावित
उत्तराखंड में चल रहे तपोवन में बचाव कार्य बार-बार प्रभावित हो जा रहा है. दरअसल खुदाई के दौरान टनल में पानी भर जा रहा है. जिसकी वजह से एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासनिक टीमों को पहले टनल से पानी निकालना पड़ता है. उत्तराखंड के चमोली की डीएम ने शनिवार को मौके का मुआयना किया था और उन्होंने टनल की जगह डैम में भर गए मलबे की खुदाई के निर्देश दिए थे. एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया की 22 वर्ष इस्तियाक का शव डैम के मलबे की खुदाई के दौरान ही मिला है.