उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: दोस्त के घर में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - crime in lakhimpur kheri

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक का शव उसके दोस्त के घर से मिला है. वहीं दोस्तों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है. वहीं उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.

दोस्त के घर मिला शव
दोस्त के घर मिला शव

By

Published : Jul 23, 2020, 3:06 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में एक युवक का शव उसके दोस्त के घर से खून से लथपथ मिला है. शव के पास से एक तमंचा भी मिला है. उसके दोस्त आत्महत्या की बात कर रहे हैं, लेकिन घर वाले इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने दो दोस्तों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

शहर के अर्जुनपुरवा में रहने वाले 24 साल के शुभम अवस्थी का खून से लथपथ शव बुधवार को उसके दोस्त सलमान के घर से मिला. शव के पास ही एक 315 बोर का तमंचा पड़ा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पता चला कि शुभम अर्जुनपुरवा में अपने दोस्त सलमान के घर मंगलवार को आया था और यहीं रुक गया था. उसके साथ एक दोस्त और जयप्रकाश भी था, बुधवार को उसका शव मिला था.

शुभम के दोस्तों ने शुभम के परिजनों को खबर दी कि शुभम ने खुद को गोली मार ली. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की, जिसमें सलमान और जयप्रकाश ने बताया कि शुभम ने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने पूछा क्यों तो इसका जवाब दोनों दोस्त नहीं दे पाए.

वहीं शुभम के परिजनों का कहना है कि घटनास्थल देखने से सुसाइड नहीं लग रहा. उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है. साथ ही मामले की जांच की मांग भी की है. पुलिस ने दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सीओ विजय आनन्द ने बताया कि दोनों दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details