लखीमपुर खीरी: जिले के मितौली कस्बे के पास संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. उसके गले पर रस्सी से गला घोंटे जाने के और शरीर पर चोट के निशान हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, रेप की आशंका
यूपी के लखीमपुर खीरी में गन्ने के खेत में एक महिला का शव मिला है. मृतका के पति ने उसके साथ रेप की भी आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
मृतका के पति सोनू राठौर ने बताया कि रोज की तरह उसकी पत्नी पुष्पा राठौर (28) सोमवार को भी सुबह करीब 10 बजे घास काटने गई थी. दोपहर तक वापस न आने पर उसने खेतों में उसकी तलाश की. मितौली कस्बे के पास ही मुल्ताज के गन्ने के एक खेत में उसका शव पड़ा मिला, उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, शरीर और पेट पर चोट के निशान थे. उसका गला रस्सी से कटा लग रहा है. शोर सुनकर मौके पर काफी लोग जमा हो गए. आनन-फानन में डायल 112 को फोन कर के सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की मदद से शव को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के दो बेटे सूरज (8), आकाश (6) हैं. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के गले में सोने का पेंडेंट, कानों के कुंडल और नाक की कील भी लूट ले गए हैं. सोनू ने महिला के साथ रेप की भी आशंका जाहिर की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एसपी विजय ढुल, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने भी मौके का मुआयना किया और एसओ को जरूरी निर्देश दिए.
एसपी विजय ढुल ने बताया कि घास काटने गई महिला का अचेत अवस्था में गन्ने के खेत में शव मिला है. अस्पताल ले जाने पर वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है. मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मृतका के पति सोनू की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 5 पुलिस टीमों का गठन कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही घटना का सही अनावरण किया जाएगा.