उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: प्यार में अंधी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर की हत्या - लखीमपुर खीरी समाचार

सदर कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की जांच पुलिस एक साल से कर रही थी.

एसपी पूनम.

By

Published : Jun 29, 2019, 9:42 PM IST

लखीमपुर खीरी: प्रेमी के प्यार में अंधी बहू ने अपने ससुर की हत्या कर दी. एक साल बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. प्रेमी और कातिल बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देती एसपी पूनम.
क्या है पूरा मामला-
  • पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.
  • एसपी पूनम ने बताया कि 60 साल का एक वृद्ध व्यक्ति अपने गांव में रहता था.
  • उसकी बहू का गांव के ही रहने वाले इम्तियाज के साथ अवैध संबंध था.
  • इम्तियाज बुजुर्ग व्यक्ति के घर अक्सर आता-जाता रहता था.
  • बुजुर्ग को जब यह पता लगा तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

इस तरह रची गई साजिश-

  • 20 जून 2018 को बुजुर्ग व्यक्ति की बहू ने अपने प्रेमी इम्तियाज के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या कर दी.
  • पूरे मामले में नाटक कर शक के आधार पर इमरान पुत्र अफसर अली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया.
  • पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयास कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
  • सदर कोतवाली पुलिस एक साल से मामले की जांच कर रही थी.
  • इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने जब इस मामले को गहराई से देखा तो पता चला कि बहू का इम्तियाज के साथ चक्कर चल रहा था.
  • यहीं से पुलिस को क्लू मिला और जांच की दिशा बदल गई.

सदर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपी बहू और उसके प्रेमी इम्तियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी पूनम ने बताया कि इस मामले का खुलासा एक साल बाद पुलिस ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details