लखीमपुर: दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंचे वन मंत्री दारा सिंह एफडी संजय पाठक के साथ भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचे. उनके दौरे को लेकर पहले से ही बॉर्डर पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई थी. वन मंत्री से मित्र राष्ट्र नेपाल का एक प्रतिनिधिमंडल गौरीफंटा में आकर मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा.
- शुक्रवार को वन मंत्री दारा सिंह चौहान दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंचे.
- वन मंत्री दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर के गौरीफंटा बार्डर भी गए
- उन्होंने दुधवा के फील्ड डायरेक्टर के साथ गौरीफंटा बॉर्डर पर वन विभाग के बनवाए जा रहे गेट का निरीक्षण भी किया.
- गौरीफंटा में वन मंत्री से मित्र राष्ट्र नेपाल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
- दुधवा बैरियर से गौरीफंटा तक की सड़क की चौड़ाई को बढ़ाने की मांग की गई.
- नेपाली प्रतिनिधिमंडल को मंत्री दारा सिंह चौहान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
- इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए वन मंत्री ने दुधवा की ब्रान्डिंग की जाने की बात भी कही.