उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: गौरीफंटा बॉर्डर पहुंचे वन मंत्री ने किया सीमा का निरीक्षण

भारत नेपाल की गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचे वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की.

वन मंत्री दारा सिंह चौहान.

By

Published : Aug 17, 2019, 8:56 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 9:47 AM IST

लखीमपुर: दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंचे वन मंत्री दारा सिंह एफडी संजय पाठक के साथ भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचे. उनके दौरे को लेकर पहले से ही बॉर्डर पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई थी. वन मंत्री से मित्र राष्ट्र नेपाल का एक प्रतिनिधिमंडल गौरीफंटा में आकर मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा.

मामले की जानकारी देते वन मंत्री दारा सिंह चौहान.
गौरीफंटा बॉर्डर पहुंचे वन मंत्री-
  • शुक्रवार को वन मंत्री दारा सिंह चौहान दुधवा टाइगर रिजर्व पहुंचे.
  • वन मंत्री दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर के गौरीफंटा बार्डर भी गए
  • उन्होंने दुधवा के फील्ड डायरेक्टर के साथ गौरीफंटा बॉर्डर पर वन विभाग के बनवाए जा रहे गेट का निरीक्षण भी किया.
  • गौरीफंटा में वन मंत्री से मित्र राष्ट्र नेपाल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
  • दुधवा बैरियर से गौरीफंटा तक की सड़क की चौड़ाई को बढ़ाने की मांग की गई.
  • नेपाली प्रतिनिधिमंडल को मंत्री दारा सिंह चौहान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
  • इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए वन मंत्री ने दुधवा की ब्रान्डिंग की जाने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने वित्तविहीन शिक्षकों को लेकर किया बड़ा एलान

जिस सड़क पर प्रतिदिन 40 हजार के लगभग दो देशों के व्यक्तियों का आवागमन हो उस सड़क की समस्या का समाधान सर्वोपरि है. सड़क की चौड़ाई से यदि वन विभाग को आपत्ति है तो हम स्पीड लिमिट निर्धारित करेंगे, लेकिन सड़क की चौड़ाई बढवाएंगे.
-दारा सिंह चौहान, वन मंत्री

Last Updated : Aug 17, 2019, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details