लखीमपुर खीरी:मितौली तहसील में कुछ दबंगों ने दलित परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि जमीन विवाद के चलते दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उनकी झोपड़ी में आग लगा दी. घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे परिवार में खौफ का माहौल है, परिवार पलायन की बात कह रहा है.
लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद के चलते दबंगों ने दलित की झोपड़ी में लगाई आग - दलित परिवार की झोपड़ी में लगाई आग
यूपी के लखीमपुर खीरी में दबंगों ने एक दलित परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशळ मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जाने पूरा मामला
मामलामितौली तहसील के ग्राम पंचायत खुर्रमनगर का है. यहां रहने वाले रंजीत भार्गव का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दबंग मोहम्मद लतीफ ने अपने साथियों सहित उनके परिवार पर हमला बोल दिया. दबंगो ने रंजीत के परिवार की महिलाओं, और बच्चो को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा. इसके बाद उनकी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मारपीट, बलवा समेत एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डीएम ने दी जानकारी
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विवाद ग्राम समाज की भूमि को लेकर हुआ था. उस जमीन पर कुछ दिन पहले रंजीत भार्गव ने झोपड़ी बनाई थी. दूसरा पक्ष जमीन पर अपना दावा कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान रंजीत के परिवार के साथ मारपीट की गई. साथ ही उनकी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीएम का कहना है कि दोनों पक्षों से जमीन के दस्तावेज मांगें गए हैं. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.