उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े प्रधान पति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - village head husband shot dead

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दबंगों ने दिनदहाड़े बदमाशों ने ग्राम प्रधान पति को गोली मार दी. गोली लगने से मोहम्मद इलियास की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्राम प्रधान.
ग्राम प्रधान पति की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Dec 6, 2019, 5:15 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पुरानी रंजिश के चलते प्रधान पति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ग्राम प्रधान पति की गोली मारकर हत्या.

क्या है पूरी घटना

  • घटना जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरिया की है.
  • शनिवार को ग्राम प्रधान मोहम्मद इलियास के बेटे की शादी थी.
  • इलियास शादी का सामान लेने के लिए शुक्रवार की सुबह मोहम्मदी आ रहे थे.
  • सुबह करीब 11 बजे जैसे ही वह मोहम्मदी पुवायां रोड पर पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
  • टक्कर के बाद वो जैसे ही गिरे हमलावरों ने गाड़ी से उतरकर प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
  • घटन को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये.
  • बताया जाता है कि 2008 में भी इलियास पर हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी: आर्थिक तंगी से हारा होमगार्ड, 6 महीने से वेतन न मिलने पर उठाया आत्महत्या का कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details