लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली इलाके में भैंस को नहलाने ले गए किसान को मगरमच्छ नहर में खींच लिया. इस संबंध में सीओ संदीप सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम किसान की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, सदर विधायक योगेश वर्मा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जायजा लिया.
कोतवाली सदर के गांव दाउदपुर महेवा निवासी मदन लाल (60) शुक्रवार शाम पास में बह रही शारदा नहर में अपनी भैंस नहला रहा था. इसी दौरान एक मगरमच्छ मदनलाल को गहरे पानी में खींच ले गया. मदन लाल ने शोर मचाया. मदन की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन वहां मदन लाल नहीं था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, वन विभाग और उसके परिजनों को दी. सूचना पर पहुंची शारदा नगर चौकी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से मदनलाल को खोजना शुरू किया. लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था.