उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या, पत्नी और प्रेमी पर शक - Murder in Lakhimpur Kheri

बुधवार को लखीमपुर खीरी में रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या (Murder at retired officer's farm house in Lakhimpur Kheri) कर दी गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 6:33 AM IST

लखीमपुर: लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना इलाके में पति, पत्नी और वो का मामला सामने आया है. बुधवार को एक रिटायर्ड अफसर के फार्म पर रहने वाले पति की चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder in Lakhimpur Kheri) की सुई उसकी पत्नी और प्रेमी पर है. पुलिस ने हत्या के जुर्म में पत्नी को हिरासत में लिया है. वहीं प्रेमी की तलाश की जा रही. सीओ गोला प्रवीन कुमार यादव ने बताया एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच में पत्नी और उसके प्रेमी की भूमिका संदिग्ध है. पत्नी से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं. प्रेमी की तलाश की जा रही है. वो फरार है.

बुधवार दोपहर को रिटायर्ड एडीएम के कुकरा स्थित आवास के पिछले भाग में आफाक (35 वर्ष) का शव बरामद हुआ. गन्ने के खेत मे मिले शव पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले. खून से सने शव की खबर मैलानी थाने की पुलिस और कुकरा चौकी को मिली. शव की शिनाख्त आफाक के रूप में हुई. आफाक रिटायर्ड एडीएम के फार्म हाउस की देखभाल करता था. आफाक की दो शादियां हुई थीं. पहली पत्नी कहीं बाहर रहती है.

आफाक पूनम नाम की महिला के साथ रहता था, जो आफाक की दूसरी पत्नी बताई जा रही. आफाक की एक बच्ची भी दोनों के साथ रहती थी. शव मिलने के बाद सीओ प्रवीन कुमार यादव भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल को बारीकी से देखा. बच्ची से पूछताछ में पता चला कि एक युवक अक्सर आफाक की गैरमौजूदगी में घर आता था. पुलिस ने पत्नी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

सीओ गोला प्रवीन कुमार यादव ने बताया कि हत्या के मामले (Murder at retired officer's farm house in Lakhimpur Kheri) में कुछ क्लू मिले हैं. आफाक की दूसरी पत्नी जो साथ रहती थी. उसकी भूमिका संदिग्ध लग रही है. हम पड़ताल कर रहे हैं. पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. जल्द ही उसके प्रेमी की गिरफ्तारी की जाएगी. हमारी टीमें उसकी तलाश कर रही हैं. जल्द ही मामले का खुलासा होगा. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी की जांच STF को सौंपी गई, हाईकोर्ट में पेश की गई प्रगति रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details