लखीमपुर: लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना इलाके में पति, पत्नी और वो का मामला सामने आया है. बुधवार को एक रिटायर्ड अफसर के फार्म पर रहने वाले पति की चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder in Lakhimpur Kheri) की सुई उसकी पत्नी और प्रेमी पर है. पुलिस ने हत्या के जुर्म में पत्नी को हिरासत में लिया है. वहीं प्रेमी की तलाश की जा रही. सीओ गोला प्रवीन कुमार यादव ने बताया एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच में पत्नी और उसके प्रेमी की भूमिका संदिग्ध है. पत्नी से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं. प्रेमी की तलाश की जा रही है. वो फरार है.
बुधवार दोपहर को रिटायर्ड एडीएम के कुकरा स्थित आवास के पिछले भाग में आफाक (35 वर्ष) का शव बरामद हुआ. गन्ने के खेत मे मिले शव पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले. खून से सने शव की खबर मैलानी थाने की पुलिस और कुकरा चौकी को मिली. शव की शिनाख्त आफाक के रूप में हुई. आफाक रिटायर्ड एडीएम के फार्म हाउस की देखभाल करता था. आफाक की दो शादियां हुई थीं. पहली पत्नी कहीं बाहर रहती है.