लखीमपुर खीरी:जनपद में बाघ ने एक और जान ले ली. दक्षिणी खीरी वन प्रभाग में बाघ के हमले से युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर डीएफओ साउथ बिस्वाल घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के गांव उदयपुर निवासी रोहित (22) अपने 4 साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर जंगल से सटे गन्ने के खेत में घास काटने गया था. घास काटने गया रोहित काफी समय बाद तक घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिजन रोहित की तलाश में गन्ने के खेत में पहुंच गए. परिजनों ने रोहित का शव क्षत विक्षत हालत में देखकर दंग रह गए. रोहित के शरीर पर बाघ के पंजे के निशान थे. रोहित की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बाघ के हमले से रोहित की मौत के बाद गांव में डर का माहौल बना हुआ है.