लखीमपुर खीरी :मैलानी इलाके के एक गांव में शुक्रवार की सुबह खेत पर गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. गन्ने के खेत से निकल कर आया बाघ किसान को जबड़े में दबाकर खेत में घसीटता रहा. इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई. पत्नी के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम गांव में पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद लोग दहशत में हैं. उन्होंने बाघ को पकड़वाने की मांग की है.
किसान को खेत में घसीटता रहा बाघ :मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्रंट नम्बर 3 का रहने वाला राममिलन (27) पुत्र हीरालाल खेती किसानी करता था. पत्नी सुखी देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह खेत की ओर गया था. इसी बीच गन्ने के खेत से निकले बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बाघ उसे जबड़े में दबाकर खेत में दूर तक घसीटता रहा. कुछ दूरी पर मौजूद पत्नी ने देखकर शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़ पड़े. कुछ ही देर में किसान की मौत हो गई. किसान मूल रूप से गौतमबुद्ध नगर का निवासी था. वह वहां पर दुर्गा इन्केल्व में रहता था. ग्रंट नम्बर 3 में वह एक फार्म पर काम करता था.