उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में मिली बुलेट से पत्नी संग ससुराल जा रहा था युवक, फिर हो गया ये - सड़क दुर्घटना में मौत

दहेज में मिली बुलेट को लेकर हंसी खुशी पत्नी संग सावन मनाने युवक अपने ससुराल जा रहा था. रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने बुलेट में टक्कर मार दी.

Etv Bharat
crime news lakhimpur kheri

By

Published : Jul 5, 2023, 3:07 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के एनएच 730 पर मंगलवार की रात एक सड़क हादसा हो गया. मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना ईसानगर कोतवाली के अदलीशपुर गांव की बताई जा रही है. इस हादसे में मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नगरिया गांव निवासी कुलदीप (25) पुत्र पैकरमा अपनी पत्नी को लेकर मंगलवार रात करीब आठ बजे थाना खमरिया क्षेत्र के रसूलपुर गांव में स्थित अपने ससुराल लेकर जा रहा था. इसी बीच अदलीशपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने युवक की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पास में रहने वाले लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़े-बरेली दिल्ली नेशनल हाईवे पर कंटेनर में घुसी बस, 12 यात्री घायल

सूचना मिलते ही ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कुलदीप को सीएचसी खमरिया तो पत्नी को धौरहरा सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी खमरिया में डॉक्टर ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी ओर पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा कुलदीप की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. दहेज में उसे बुलेट मिली थी. इसी बुलेट को लेकर वह हंसी खुशी पत्नी संग सावन मनाने ससुराल जा रहा था. लेकिन, सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. पत्नी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है.

यह भी पढ़े-केमिकल फैक्ट्री में टैंकर में आग लगने से ब्लास्ट, 6 दमकलकर्मी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details