लखीमपुर खीरी :पेशी के दौरान कोर्ट आया कैदी हवालात की दीवार फांदकर फरार हो गया. घटना गुरुवार की है. कैदी को जिला जेल से पेशी पर लाया गया था. इस दौरान उसे कोर्ट की हवालात में रखा गया था. इस बीच कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया. कैदी के भाग जाने के पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस अफसरों में भी खलबली मच गई. कैदी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं.
हरदोई का रहने वाला है कैदी :आरोपी करन उर्फ बबलू पिहानी, हरदोई का निवासी है. वह हत्या के प्रयास के एक मामले में धारा 307 में लखीमपुर खीरी के जिला जेल में बंद है. क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह ने बताया कि मामले में बबलू की गुरुवार को कोर्ट में पेशी थी. इसके लिए उसे कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया था. उसे कोर्ट के हवालात में बंद किया था. हवालात के गेट बंद थे. इस बीच वह हवालात की दीवार फांदकर फरार हो गया.