उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला जेल से पेशी पर आया कैदी हवालात की दीवार फांदकर फरार, तलाश में जुटी टीमें - कैदी पैशी हवालात फरार

लखीमपुर खीरी में जिला जेल से पेशी पर आया कैदी (Prisoner escapes appear lockup) फरार हो गया. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगाई गईं हैं. कैदी हरदोई का रहने वाला है.

हवालात से कैदी फरार हो गया.
हवालात से कैदी फरार हो गया.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 5:43 PM IST

हवालात से कैदी फरार हो गया.

लखीमपुर खीरी :पेशी के दौरान कोर्ट आया कैदी हवालात की दीवार फांदकर फरार हो गया. घटना गुरुवार की है. कैदी को जिला जेल से पेशी पर लाया गया था. इस दौरान उसे कोर्ट की हवालात में रखा गया था. इस बीच कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया. कैदी के भाग जाने के पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस अफसरों में भी खलबली मच गई. कैदी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं.

हरदोई का रहने वाला है कैदी :आरोपी करन उर्फ बबलू पिहानी, हरदोई का निवासी है. वह हत्या के प्रयास के एक मामले में धारा 307 में लखीमपुर खीरी के जिला जेल में बंद है. क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह ने बताया कि मामले में बबलू की गुरुवार को कोर्ट में पेशी थी. इसके लिए उसे कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया था. उसे कोर्ट के हवालात में बंद किया था. हवालात के गेट बंद थे. इस बीच वह हवालात की दीवार फांदकर फरार हो गया.

पांच महीने से जिला जेल में बंद था आरोपी :क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि आरोपी के ऊपर 5 माह पहले गोला कोतवाली में 307 का अभियोग पंजीकृत. आरोपी पांच महीने से जिला जेल में बंद है. गुरुवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई थी. वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद कैदी के फरार होने से मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. फिलहाल पुलिस की पहली प्राथमकिता फरार कैदी को पकड़ने की है. कई टीमें तलाश में लगाई गईं हैं.

यह भी पढ़ें :जहां से फरार हुआ था कैदी, 8 दिन बाद वहीं तमंचा लेकर घूमता मिला, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details