लखीमपुर खीरी :जिले के गोला गोकर्णनाथ में बने प्राचीन शिव मंदिर परिसर में रविवार की देर रात सो रहे पंडा पर पेट्रोल डालकर कुछ शरारतीतत्वों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया. मंदिर परिसर में भी तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस को अभी तक मामले की तहरीर नहीं दी गई है.
देर रात में मंदिर परिसर में किया हंगामा :गोला गोकर्णनाथ में प्राचीन शिव मंदिर है. इसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है. रविवार की देर रात 12 बजे के करीब कुछ लोग अराजकता फैलाने की इरादे से शराब के नशे में पहुंचे. वे मंदिर परिसर में सो रहे पंडा से भिड़ गए. लोगों ने समझाने की कोशिश की तो वे उनसे भी उलझ गए. इसके बाद शरारतीतत्वों ने पंडों के तख्तों को भी तोड़ दिया. वे पंडों के साथ मारपीट करने लगे. भीड़ जुटने पर वे फरार हो गए.