लखीमपुर खीरी : गोला मंदिर के पास मानसिक रूप से कमजोर महिला की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मी उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई. इसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने महिला की लाश को सीएचसी फरधान के गेट पर फेंक दिया. इसके बाद बिना किसी को सूचना दिए फरार हो गए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. मामला सामने आने पर स्वास्थ्य महकमे ने आरोपी सभी कर्मचारियों को हटा दिया है. आरोपियों को खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
रास्ते में मौत होने के बाद फेंकी लाश :फरधान पुलिस के अनुसार तीरथ मोहल्ले में गोला मंदिर के पास महिला रजिया (40) पत्नी अज्ञात रहती थी. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंदिर के पुजारी शिवानंद ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी गोला में भर्ती कराया. यहां महिला की हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल ओयल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां से महिला को एंबुलेंस नंबर यूपी 32 bg 9609 से जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया. महिला के लावारिस होने के कारण एंबुलेंस कोई अन्य नहीं बैठा था. एंबुलेंस में केवल एंबुलेंस कर्मी ही थे. रास्ते में एंबुलेंस कर्मी ओमकार ने महिला की नाड़ी चेक की तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद एंबुलेंस कर्मी महिला के शव को सीएचसी फरधान के गेट पर फेंककर फरार हो गए. पूरी घटना पास के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.