उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिनों का बचा है कोविड वैक्सीन का स्टॉक, जल्दी लगवा लें : CMO - कोविड-19 वैक्सीन खत्म

लखीमपुर खीरी में कोविड-19 वैक्सीन खत्म होने की कगार पर आ गई है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक सिर्फ तीन दिनों का स्टॉक ही बचा है. इसलिए उन्होंने अपील की है कि लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा लें.

लखीमपुर खीरी में तीन दिन की बची है कोविड वैक्सीन.
लखीमपुर खीरी में तीन दिन की बची है कोविड वैक्सीन.

By

Published : Apr 15, 2021, 1:03 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं और कोविड वैक्सीन खत्म होने की कगार पर आ गई है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक सिर्फ तीन दिनों का स्टॉक ही बचा है. इसलिए उन्होंने अपील की है कि लोग अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा लें. सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी शिद्दत के साथ कोरोना के खात्मे के लिए महाभियान में लगा हुआ है.

लखीमपुर खीरी में तीन दिन की बची है कोविड वैक्सीन.

इसे भी पढ़ें -कोविड वैक्सीन खत्म, बौखलाए बुजुर्ग ने तोड़ा अस्पताल का शीशा

जगसड कोविड अस्पताल में हैं 13 मरीज भर्ती

खीरी के नकहा ब्लॉक में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में इस वक्त 13 संक्रमित भर्ती हैं, जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि उन सभी का इलाज सुचारू रूप से किया जा रहा है. अस्पताल में वेंटिलेटर की समुचित व्यवस्था है. सीएमओ का कहना है कि यदि किसी भी मरीज को सांस लेने में दिक्कत या ज्यादा तकलीफ महसूस हो तो वह स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर से संपर्क कर अस्पताल में भर्ती हो सकता है. जिले में होम आइसोलेशन की व्यवस्था है, लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने पर कोविड हेल्प डेस्क और विभाग के डॉक्टरों से बात कर मदद ले सकते हैं. कोविड हेल्प डेस्क 24 घंटे सक्रिय रहता है.

इसे भी पढे़ं -जौनपुर में खत्म हुई कोविड वैक्सीन, परेशान दिखे लोग

इन नम्बरों पर करें कॉल

कोविड कंट्रोल रूम जिले में तीन शिफ्टों में संचालित है. पहली पाली सुबह 8 से दोपहर तीन बजे तक, दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक, तीसरी पाली रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक चलती है. कोविड पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, वो किसी प्रकार की तकलीफ होने पर 24 घण्टे कंट्रोल रूम में फोन कर सुझाव ले सकते हैं. हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम के लिए चार नम्बर निर्धारित किए गए हैं. 7269039532, 72690395407269039586 के अलावा 7269039587 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details