लखीमपुर खीरी: जिले में शनिवार को कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सरेंडर के अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद कोर्ट परिसर को पुलिस बल ने घेर लिया. बाद में पता चला कि कोर्ट को कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. जिसके बाद जिला जज ने कोर्ट परिसर को बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया. अधिवक्ता संघ अध्यक्ष घनश्याम अग्निहोत्री ने बताया कि कोर्ट परिसर के सेनिटाइजेशन कराने के लिए कोर्ट 48 घण्टों तक बंद रहेगा, लेकिन रिमांड के काम चलते रहेंगे.
विकास दुबे के सरेंडर की उड़ी अफवाह
लखीमपुर खीरी जिले की जिला कोर्ट में शनिवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कोर्ट में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. इसके बाद जिला कोर्ट को बंद करने के आदेश दे दिए गए. अफवाह फैला दी गई कि विकास दुबे कोर्ट में सरेंडर करने वाला है, इसलिए कोर्ट परिसर खाली कराया जा रहा. वकील अभी भारी पुलिस बल और फोर्स को देख कयास लगा ही रहे थे कि जिले की एसपी पूनम, डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीएमओ मनोज अग्रवाल और नगर पालिका ईओ भी जिला जज के पास पहुंच गए और कोर्ट परिसर को खाली कराया जाने लगा.