लखीमपुर खीरी: पीलीभीत बस्ती रोड पर (Road Accident on Pilibhit Basti Road) शनिवार दोपहर एक रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया. इस हादसे में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके दोनों बच्चे जख्मी हो गए. दोनों घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरकिरहा निवासी अनूप कुमार शुक्ला पुत्र राम कुमार शुक्ला (40) अपनी पत्नी वंदना शुक्ला (38), बेटे प्रांजल (10) और दिव्यांश (8) के साथ बाइक से दवा लेने लखीमपुर जा रहा था. रास्ते में जब वह पीलीभीत बस्ती रोड पर सदर कोतवाली क्षेत्र के रवहीपुल पर पहुंचा, तभी उसको सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में अनूप और उसकी पत्नी वंदना की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके बच्चे प्रांजल और दिव्यांश घायल हो गए.