उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: दवा लेने जा रहे परिवार को रोडवेज बस ने रौंदा, दंपत्ति की मौके पर मौत - लखीमपुर खीरी में सड़क दुुर्घटना

पीलीभीत बस्ती रोड (Road Accident on Pilibhit Basti Road) पर शनिवार को रोडवेज बस ने दवा लेने लखीमपुर जा रहे दंपत्ति को रौंद दिया. इस सड़क दुर्घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई.

Etv Bharat
सड़क हादसा (सांकेतिक फोटो)

By

Published : Aug 7, 2022, 6:59 AM IST

लखीमपुर खीरी: पीलीभीत बस्ती रोड पर (Road Accident on Pilibhit Basti Road) शनिवार दोपहर एक रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया. इस हादसे में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके दोनों बच्चे जख्मी हो गए. दोनों घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरकिरहा निवासी अनूप कुमार शुक्ला पुत्र राम कुमार शुक्ला (40) अपनी पत्नी वंदना शुक्ला (38), बेटे प्रांजल (10) और दिव्यांश (8) के साथ बाइक से दवा लेने लखीमपुर जा रहा था. रास्ते में जब वह पीलीभीत बस्ती रोड पर सदर कोतवाली क्षेत्र के रवहीपुल पर पहुंचा, तभी उसको सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में अनूप और उसकी पत्नी वंदना की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके बच्चे प्रांजल और दिव्यांश घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : आशीष मिश्रा की जमानत पर फैसला 26 जुलाई को

वहीं, हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है. जिला अस्पताल में उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर, हादसे को अंजाम देकर चालक मौके से भाग गया है. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details