लखीमपुर खीरी:देश भर में बढ़ते कोविड संक्रमण के बाद अब वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में आ रहे हैं. लखीमपुर जिला अस्पताल में अचानक से वैक्सीन लगवाने को लेकर जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसको लेकर एक नई समस्या खड़ी हो गई है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर वहां मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
लखीमपुर खीरी में कोरोना वैक्सीनेशन को उमड़ा जनसैलाब - लखीमपुर खीरी में कोरोना वैक्सीनेशन
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार को कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जिला अस्पताल में देखी गई. लोग बड़ी संख्या में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए घरों से निकले.
जानिए पूरा मामला
देश में बीते 24 घंटे के भीतर कोविड संक्रिमतों की संख्या सबसे अधिक बताई जा रही है. ये खबर लोगों तक पहुंचते ही अचानक वैक्सीनेशन को लेकर सभी अस्पतालों में भीड़ उमड़ पड़ी है. लखीमपुर जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार अचानक से भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसको लेकर वैक्सीनेशन में लगे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भीड़ की खबर सुनते ही डीएम खीरी शैलेन्द्र कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए. डीएम शैलेंद्र खुद ही भीड़ में पहुंचकर व्यवस्थाओं को सुधारते नज़र आए.
जिले में अभी तक हो चुकी हैं 100 मौतें
जिले में कल कोविड से मरने वालों की संख्या सौ तक पहुंच गई है. जिले में कुल 115 कोविड एक्टिव केस हैं. जिले में लगातार कोविड संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर एक बार फिर लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है. जगह जगह चेकिंग लगाकर मास्क न पहनने वालों का चालान किया जा रहा है.
डीएम शैलेन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोग इतनी बड़ी संख्या के निकले हैं. ये हमारे लिए खुशी की बात है, क्योंकि अभी तक लोगों में इतना उत्साह नहीं था. वैक्सीन को लेकर लेकिन अब इसकी सफलता को देखते हुए लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं. हम लोग व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं. डीएम ने बताया कि अभी तक जिले में 60 स्थानों पर वैक्सीनेशन हो रहा था, लेकिन अब भीड़ को देखते हुए इसकी संख्या बढ़ा ढ़ी गई है, अब 100 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.