लखीमपुर खीरी: जिला अस्पताल में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कारोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को मृतक की कोरोना जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. मरीज निमोनिया की बीमारी से पीड़ित था.
इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे सम्पूर्णानगर कोतवाली इलाके के त्रिकोलिया गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शख्स को दो दिन पहले आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद भर्ती कराया गया था. कोरोना संदिग्ध मानते हुए डॉक्टरों ने मरीज का ब्लड सैम्पल लखनऊ जांच के लिए भेजा था. इससे पहले वह भीरा स्थित वन बीट प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था, पर जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो वहां के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शनिवार की शाम उसकी मौत हो गई. अब मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.