उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत - coronavirus in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में भर्ती करोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. वह निमोनिया से पीड़ित था. कोरोना जांच के लिए उसके सैंपल लखनऊ भेजे गए थे, रिपोर्ट आनी बाकी है.

lakhimpur kheri news
जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की मौत

By

Published : Apr 12, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:36 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिला अस्पताल में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कारोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को मृतक की कोरोना जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. मरीज निमोनिया की बीमारी से पीड़ित था.

इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे सम्पूर्णानगर कोतवाली इलाके के त्रिकोलिया गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शख्स को दो दिन पहले आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद भर्ती कराया गया था. कोरोना संदिग्ध मानते हुए डॉक्टरों ने मरीज का ब्लड सैम्पल लखनऊ जांच के लिए भेजा था. इससे पहले वह भीरा स्थित वन बीट प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था, पर जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो वहां के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शनिवार की शाम उसकी मौत हो गई. अब मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक को कोरोना के लक्षण मिलने के बाद दो दिन पहले जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां आज शाम उसकी मौत हो गई. युवक के कोरोना जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है. लेकिन एहतियात बरतते हुए शव को सुरक्षित रखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने यह भी कहा कि यदि मृतक के परिजन डेड बॉडी लेना चाहेंगे, तो उन्हें पूरी सतर्कता के साथ सौंप दी जाएगी. अगर नहीं लेना चाहते तो जिला प्रशासन सुरक्षित रूप से शव को नियमानुसार दफनाने की व्यवस्था करवाएगा.

Last Updated : Apr 12, 2020, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details