उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः युद्धस्तर पर मोबाइल वैन इकट्ठा करेगी कोरोना सैंपल - lakhimpur kheri health department

लखीमपुर खीरी जिले में अब प्रशासन मोबाइल वैन के द्वारा ज्यादा कोरोना सैंपल इकट्ठा करेगी. जिले के कंटेनमेंट जोन जहां पर बड़ी संख्या में प्रवासी आए हैं, उन स्थानों पर स्क्रीनिंग कराने के साथ कोरोना सैंपलिंग की जाएगी.

मीटिंग
मीटिंग

By

Published : Jun 1, 2020, 1:03 PM IST

लखीमपुर खीरीःजिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों का ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में प्रशासन ने एक नया कदम उठाया गया है. अब कंटेनमेंट जोन में मेडिकल मोबाइल वैन घर-घर जाकर प्रवासी मजदूरों की सैंपलिंग करेगी. जहां ज्यादा प्रवासी आए हैं, वहां मेडिकल टीमों द्वारा चिन्हित संदिग्ध की पहले और फिर सभी प्रवासियों की सैंपलिंग की जाएगी.

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वैन कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग करेगी. इसके बाद चिन्हित संदिग्धों की सैंपलिंग करेगी. मोबाइल मेडिकल वैन उन क्षेत्रों में भी जाएगी जिन क्षेत्र में प्रवासी बड़ी संख्या में आए हैं, वहां भी प्रवासी कामगारों की सैंपलिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details