लखीमपुर खीरी: भारत व नेपाल के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई. गौरीफंटा में हुई समन्वय बैठक में मिर्चिया व रानीनगर में नोमेंसलैंड की जमीन पर नेपाल के कब्जा करने का मुद्दा उठा. बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने अवैध कब्जे के मामले का निरीक्षण कर उसे बातचीत से हल करने का निर्णय लिया. जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम गौरीफंटा बॉर्डर पहुंचे, जहां जनपद एवं नेपाल राष्ट्र के कैलाली अंचल के अधिकारियों के मध्य समन्वय बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.
भारत-नेपाल के जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच हुई समन्वय बैठक - lakhimpur kheri news
लखीमपुर खीरी जिले में भारत व नेपाल के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व नेपाल के मुख्य विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी सम्मिलित हुए. गौरीफंटा में हुई समन्वय बैठक में मिर्चिया व रानीनगर में नोमेंसलैंड की जमीन पर नेपाल के कब्जा करने का मुद्दा उठा.
भारत नेपाल के बीच समन्वय बैठक
समन्वय बैठक में भारत की ओर से जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पूनम, एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह, उप जिलाधिकारी (पलिया) पूजा यादव, सीओ प्रदीप कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं नेपाल राष्ट्र की ओर से कैलाली अंचल के मुख्य विकास धिकारी (सीडीओ) यज्ञ राज बोहरा, एसपी (APF) कमल प्रसाद तिउसीना, एसपी अनुपम शमशेर जबरा और अनुसंधान ब्यूरो नेपाल के विकास थापा मौजूद रहे.