लखीमपुर खीरी : कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी के ट्वीट पर यूपी में हंगामा मच गया. प्रियंका गांधी ने गन्ना मूल्य न बढ़ाए जाने पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. लखीमपुर खीरी जिले के ऐरा चीनी मिल के एक किसान आलोक मिश्रा के बयान का दर्द साझा करते हुए प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि किसान का छह लाख रुपया पिछले साल का गन्ना मूल्य बकाया था. उसको अपने इलाज के लिए तीन लाख रुपया बैंक से लोन लेना पड़ा. ट्वीट करने के बाद लखीमपुर खीरी जिले में सियासी घमासान मच गया. भाजपा ने प्रियंका के ट्वीट को भ्रामक बताया और प्रियंका गांधी को अपना ज्ञान बढ़ाने की नसीहत दे डाली. वहीं अब किसान भी कह रहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है और उसका तो पेमेंट हो चुका है.
किसान का जिक्र कर प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
प्रियंका गांधी ने बुधवार को एक ट्वीट किया. यूपी में गन्ना पेमेंट बकाया पर यूपी और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा का छह लाख का गन्ना भुगतान बकाया है. उसको खेती, इलाज आदि के लिए तीन लाख का लोन लेना पड़ा. 10 हजार करोड़ का भुगतान फंसा होने के चलते यूपी के लाखों किसानों का यही हाल है. 14 दिनों में भुगतान एवं आय दोगुनी का वादा जुमला निकला.
पढ़ें -विपक्ष बताए कि उसने गन्ना किसानों के हित में क्या किया: सुरेश राणा
ट्वीट के बाद निशाने पर आईं प्रियंका
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी समर्थक प्रियंका को ट्रोल करने लगे. कोई कह रहा है कि उनका ज्ञान अल्प है, कोई कह रहा कि जरा होमवर्क कर लिया करिए. उधर प्रियंका के ट्वीट के बाद आलोक मिश्रा का कहना है कि प्रियंका गांधी को थोड़ा पता कर लेना चाहिए था. वो पिछले साल की बात थी. मेरा अब कोई बकाया नहीं है.