उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: फर्जी वोटिंग रोकने के लिए प्रत्याशी ने उड़ाईं मधुमक्खियां, कई बूथों पर बवाल - lakhimpur kheri panchayat election 2021

लखीमपुर खीरी के विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच झड़प हुई. कई पोलिंग बूथों के बाहर फायरिंग की बात सामने आई. वहीं एक पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग रोकने के लिए एक प्रत्याशी ने मतदान स्थल के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों को भड़का दिया, जिसके बाद मधुमक्खियों ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया.

पंचायत चुनाव मतदान के दौरान बवाल.
पंचायत चुनाव मतदान के दौरान बवाल.

By

Published : Apr 20, 2021, 8:41 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 11:04 AM IST

लखीमपुर खीरी: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 19 अप्रैल सोमवार को फर्जी वोटिंग रोकने के लिए एक प्रत्याशी ने अजीबो-गरीब नुस्खा अपनाया. फर्जी वोट डाल रहे विरोधियों को मतदान स्थल से भगाने के लिए प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने मतदान केंद्र परिसर में स्थित पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्तों पर अपने समर्थकों से ईंट के टुकड़े फेंकवाए, जिसके बाद मधुमक्खियां भड़क गईं और पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए.

पंचायत चुनाव मतदान के दौरान बवाल.

इसके अलावा जिले के विभिन्न पोलिंग बूथों से फर्जी मतदान को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशियों और समर्थकों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं सामने आईं. विभिन्न पोलिंग बूथों पर मारपीट से कई लोगों को चोटें आईं. पुलिस ने मतदान के दौरान उपद्रव करने वाले कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है.

वोटिंग के दौरान उड़ाईं मधुमक्खियां
कुम्भी ब्लॉक के परसपुर गांव में वोटिंग हो रही थी. इस दौरान तीन बजे के करीब करीब प्रधान पद का एक प्रत्याशी जबरन फर्जी वोट डला रहा था. जिसका दूसरे प्रत्याशी ने विरोध किया. जब फर्जी वोटिंग का सिलसिला नहीं थमा तो दूसरे पक्ष के प्रत्याशी ने अपने समर्थकों से बूथ परिसर स्थित पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्तों पर ढेला मरवा दिया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मधुमक्खियों ने वहां मौजूद वोटरों और मतदान कर्मियों पर हमला बोल दिया. मतदान कर्मी बचने के लिए मेजों के नीचे छिप गए. काफी देर तक मतदान ठप रहा. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई फिर पथराव शुरू हो गया. पुलिस फोर्स ने किसी तरह स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 73 फीसदी मतदान, कई जगहों पर बवाल

मतदान के दौरान गांव में लगी आग
ऐसी ही एक रोचक घटना पलिया ब्लॉक में हुई. यहां भगवंतनगर गांव में मतदान के दौरान आग लग गई. पूरा गांव आग बुझाने को दौड़ा तो आपदा को अवसर में बदलने में एक प्रत्याशी सफल रहा. उसने मौका पाकर फर्जी वोट डलवा लिए. गांव में आग से 70 घर खाक हो गए. आग बुझाने के बाद जब अन्य प्रत्याशी बूथ पर पहुंचे तो मतदान का समय काफी कम रह गया. इस पर हंगामा होने लगा फिर पक्ष-विपक्ष के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे. यहां भी पोलिंग पार्टी को मेज के नीचे छिपकर ईंट-पत्थरों से खुद को बचाना पड़ा.

पोलिंग बूथ के बाहर हवाई फायरिंग
सदर कोतवाली के सलेमपुर कोन में मतदान केंद्र के बाहर दो प्रत्याशियों के बीच झड़प हुई. इसके बाद हवाई फायरिंग की बात सामने आई तो बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और चार लोगों को हिरासत में लिया. इसी प्रकार नीमगांव कोतवाली के बेलबोझी स्कूल में फर्जी वोटिंग को लेकर मतदान केंद्र पर पथराव हुआ. यहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. एक प्रत्याशी के सिर पर गंभीर चोटे आईं. वहीं सिंगाही के बंगलहा तकिया में फर्जी वोट डालने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया.

इसे भी पढ़ें-एटा में पोलिंग पार्टी पर हमला, मतपेटियां लूट ले गए दबंग

मतदानकर्मी मोटरसाइकिल से लेकर गये मतपेटी
मैगलगंज कोतवाली इलाके के औरंगाबाद में पुलिस को मतदान में बाधा डालने वालों पर लाठियां भांजनी पड़ीं. वहीं मैगलगंज के खखरा ग्राम पंचायत में मतदानकर्मी बिना बताए मोटरसाइकिल से मतपेटी लेकर चले गये, जिससे हंगामा हो गया. जिसके बाद ग्रामीण देर रात तक डीएम को बुलाने की मांग और पुनर्मतदानकी मांग करते रहे. वहीं भीरा थाना इलाके के मुड़िया गांव में बवाल के बाद फायरिंग हुई.

Last Updated : Apr 20, 2021, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details