लखीमपुर खीरी: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान 19 अप्रैल सोमवार को फर्जी वोटिंग रोकने के लिए एक प्रत्याशी ने अजीबो-गरीब नुस्खा अपनाया. फर्जी वोट डाल रहे विरोधियों को मतदान स्थल से भगाने के लिए प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने मतदान केंद्र परिसर में स्थित पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्तों पर अपने समर्थकों से ईंट के टुकड़े फेंकवाए, जिसके बाद मधुमक्खियां भड़क गईं और पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए.
इसके अलावा जिले के विभिन्न पोलिंग बूथों से फर्जी मतदान को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशियों और समर्थकों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं सामने आईं. विभिन्न पोलिंग बूथों पर मारपीट से कई लोगों को चोटें आईं. पुलिस ने मतदान के दौरान उपद्रव करने वाले कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है.
वोटिंग के दौरान उड़ाईं मधुमक्खियां
कुम्भी ब्लॉक के परसपुर गांव में वोटिंग हो रही थी. इस दौरान तीन बजे के करीब करीब प्रधान पद का एक प्रत्याशी जबरन फर्जी वोट डला रहा था. जिसका दूसरे प्रत्याशी ने विरोध किया. जब फर्जी वोटिंग का सिलसिला नहीं थमा तो दूसरे पक्ष के प्रत्याशी ने अपने समर्थकों से बूथ परिसर स्थित पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्तों पर ढेला मरवा दिया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मधुमक्खियों ने वहां मौजूद वोटरों और मतदान कर्मियों पर हमला बोल दिया. मतदान कर्मी बचने के लिए मेजों के नीचे छिप गए. काफी देर तक मतदान ठप रहा. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई फिर पथराव शुरू हो गया. पुलिस फोर्स ने किसी तरह स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 73 फीसदी मतदान, कई जगहों पर बवाल