लखीमपुर खीरीः जिले में सोमवार को रोडवेज बस संचालकों ने बस अड्डे के सामने चक्का जाम कर दिया. बस संचालक लखनऊ रोड पर डग्गामार वाहनों के चलने से नाराज हैं. संचालकों का कहना है कि कई बार अफसरों से शिकायत के बाद ही डग्गामार वाहनों की समस्या दूर नहीं हो रही है. इससे उनको रोज लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है और सरकार को भी राजस्व की चपत लग रही है. मजबूरी में आज चक्का जाम करना पड़ रहा है.
इंस्पेक्टर से झड़प के बाद धरना
रोडवेज बस संचालक आज एसपी से मिलने उनके दफ्तर गए थे. डग्गामारी की समस्या को एक बार फिर एसपी से मिलकर उन्होंने बताया, जहां से निकलने के बाद सदर इंस्पेक्टर से बस संचालकों की कहासुनी हो गई. नाराज अनुबंधित बस संचालकों ने रोडवेज अड्डे पर आकर बसों को आड़ा तिरछा खड़ा करवा दिया और जाम लगा दिया. खुद सड़क पर ही बस अड्डे के सामने धरने पर बैठ गए. इंस्पेक्टर सदर हालांकि रोडवेज बस संचालकों को समझाते रहे लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक डग्गामारी रोकने के लिए ठोस आश्वासन नहीं मिलता तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे.