उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः UPPCL घोटाले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग - कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हिलाल नकवी जिले के दौरे पर थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान UPPCL घोटाला मामले में उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हिलाल.

By

Published : Nov 6, 2019, 8:17 AM IST

लखीमपुर खीरीःमंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के चयन के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हिलाल नकवी जिले के दौरे पर थे. इस दौराम उन्होंने UPPCL कर्मचारियों के 26,100 करोड़ रुपये के प्रोविडेंट फंड घोटाले के मामले में भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के भी इस्तीफे की मांग की.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हिलाल नकवी ने भाजपा पर साधा निशाना.

मुख्यमंत्री के भी इस्तीफे की मांग
UPPCL कर्मचारियों के 26,100 करोड़ रुपये के प्रोविडेंट फंड घोटाले के मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिलाल नकवी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

दरअसल मंगलवार को हिलाल नकवी जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतने बड़े घोटाले मामले में सिर्फ ऊर्जा मंत्री ही अकेले इसका फैसला नहीं कर सकते. इस फैसले में पूरी कैबिनेट, मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

साथ ही प्रदेश प्रवक्ता हिलाल नकवी ने कहा कि कांग्रेस के विरोध के चलते ही मोदी सरकार को RCEP समझौता करने से वापसी करनी पड़ी थी. इस समझौते से हिंदुस्तान के किसान को बर्बादी देखनी पड़ती. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध के चलते ही केंद्र सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री,अखिलेश सरकार की कारगुजारी है UPPCL का PF घोटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details