उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: बिजली की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने जलाई लालटेन - लालटेन जलाकर कांग्रेस का विरोध

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कांग्रेस ने बिजली दरों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में लालटेन जुलूस निकालकर विरोध जताया और केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.

बिजली दरों को लेकर कांग्रेसियों का लालटेन जुलूस

By

Published : Sep 8, 2019, 5:37 PM IST

लखीमपुर खीरी: प्रदेश में बिजली की दरों में हुई कई गुना बढ़ोत्तरी के चलते एक ओर जनता परेशान है, तो वही राजनैतिक पार्टियों ने भी इस मुद्दे पर रोटियां सेंकना शुरू कर दिया है. इसी के तहत जिले में भी कांग्रेस ने लालटेन जलाकर शहर की सड़कों पर विरोध दर्ज किया. कांग्रेसियों ने इसके साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाया कि सरकार ने गरीबों की घरेलू अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ा दिया है.

बिजली दरों को लेकर कांग्रेसियों का लालटेन जुलूस.

बिजली दरों को लेकर कांग्रेसियों का लालटेन जुलूस

  • प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
  • कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूमकर सरकार के विरोध में नारे भी लगाए.
  • कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीब जनता को लूटने का काम कर रही है.
  • कार्यकर्ताओं का कहना था की बिजली की दरों में 12.5 प्रतिशत की दर आम जनता की जेब पर भारी पड़ेगी.
  • वाहन एक्ट में जुर्माने की राशि को लेकर भी कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र दिखाई पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details