लखीमपुर खीरी:लखीमपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश हो गए. इसके बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना मौन व्रत तोड़ दिया. उन्होंने कहा था कि जब तक मिश्रा जी (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती है, वो जांच में शामिल नहीं होता है, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठा रहूंगा.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान हिंसा में जान गंवाने वाले पीड़ित पत्रकार के घर नवजोत सिंह सिद्धू धरने पर बैठ गए थे. सिद्धू की मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे.