उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी, करेंगे जनसभा को संबोधित - यूपी न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी निघासन उपचुनाव और खीरी लोकसभा के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

By

Published : Apr 21, 2019, 1:11 PM IST

लखीमपुर खीरी : सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले की तराई में पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा 1 बजे होगी. सीएम योगी यहां निघासन उपचुनाव और खीरी लोकसभा के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.


यूपी में खीरी जिला ही एक ऐसा जिला है, जहां पर लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव भी हो रहे हैं. 28 खीरी लोकसभा के साथ निघासन विधानसभा में रिक्त हुई सीट पर भी चुनाव हो रहा है. निघासन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी शशांक वर्मा और लोकसभा में भाजपा के प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा है. सीए

सीएम 1 बजे निघासन कस्बे के प्रीतमपुरवा के पास प्लाईवुड फैक्ट्री मैदान में आ रहे हैं. इंडो-नेपाल बॉर्डर का जिला होने के कारण सीएम की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. लगभग 6 सीओ, एसपी के साथ ही कई थानों की फोर्स को सीएम की सुरक्षा में लगाया गया है. वहीं चुनाव ड्यूटी के लिए आई आरपीएफ को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता और लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवार सीएम की चुनावी सभा के तैयारियों में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details