लखनऊः लखीमपुर जिले में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार बुधवार को उस समय हतप्रभ रहे गए, जब स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन किया. अनिल कुमार कोरोना संक्रमित हैं. सीएम ने फोन करके उनका हालचाल पूछा. साथ ही कोई भी समस्या होने पर मोबाइल पर आए नंबर पर कॉल करने को कहा. वहीं, मुख्यमंत्री के हालचाल पूछने पर वन रक्षक अनिल कुमार भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के साथ दवाएं व जांच से जुड़े हुए सवाल किए.
तीन मई को हुए थे कोरोना संक्रमित
लखीमपुर में तैनात वन रक्षक अनिल कुमार तीन मई को कोरोना संक्रमित हुए थे. रिपोर्ट आने के बाद से वह होम आइसोलेशन में हैं. अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से सामान्य लोग उनका हालचाल नहीं पूछ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने स्वयं फोन कर हाल पूछा तो उनका हौसला बढ़ गया. अनिल कुमार ने बताया कि करीब तीन मिनट की कॉल में सबसे पहले सीएम ने उनका हालचाल पूछा. उसके बाद सरकार की ओर से होम आइसोलेटेड मरीजों को दी जा रही दवाओं की जानकारी ली. इस पर अनिल कुमार ने बताया कि उनको सुबह से कई डॉक्टर फोन करके हालचाल पूछ चुके हैं. दवाएं व अन्य जरूरी वस्तुएं उनको पहुंचाई जा चुकी हैं.