लखीमपुर खीरीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोला विधानसभा उपचुनाव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा गोला के पब्लिक इंटर कॉलेज के राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम में आयोजित होगी. मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी संजीव सुमन के साथ हेलीपैड का निरीक्षण किया. वहां मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों, मजिस्ट्रेटों को सुरक्षा के लिहाज से जरूरी निर्देश दिए.
गोला उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरा जोर लगाया है. दो बार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गोला आ चुके हैं, एक बार केशव प्रसाद मौर्य भी गोला का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा सुरेश खन्ना, जितिन प्रसाद, धर्मपाल चौधरी स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत यूपी के तमाम विधायक सांसद गोला विधानसभा में डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं. सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री पब्लिक कॉलेज के ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी की सुरक्षा और जनसभा को लेकर डीएम व एसपी ने अफसरों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपने दायित्वों को समझ लें. उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल, सेफ हाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा के सभी मानक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की सभा के लिए सुरक्षा के लिहाज से सभी संबंधित विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिए जाएं.
गोला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार को प्रबुद्ध जनों के आशीर्वाद कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक ठेठ अंदाज में नजर आए. देशी भाषा बोलकर उन्होंने विप्रजनों के कार्यक्रम में प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. साथ ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने देशी अंदाज में कहा कि समाजवादी पार्टी में गुंडे प्लाट जमीन कब्जा करते थे. डिप्टी सीएम का ये अंदाज देखकर आए लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.