लखीमपुर खीरी: सीएम योगी शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. भारी बारिश के बाद सीएम कोविड कमांड सेंटर पहुंचे और उसका निरीक्षण किया. इसके बाद करीब एक घंटे तक उन्होंने कलेक्ट्रेट में अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. कोरोना को लेकर फीडबैक लिया. बैठक लेकर सीएम योगी कलेक्ट्रेट के बरामदे में आए और मीडिया से ही रुबरु हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना से नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, उसने कोरोना पर सब के सहयोग से युद्ध स्तर पर काम कर काबू किया है. यूपी सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गया है.
सीएम योगी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी 25 अप्रैल से 10 मई तक प्रतिदिन एक लाख पॉजिटिव केस आएंगे ऐसी लोगों ने आशंका व्यक्त की थी. उस उत्तर प्रदेश में पिछले 20 दिनों के अंदर 38055 एक्टिव केस आए. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि देश और दुनिया में यूपी में सर्वाधिक केस होंगे पर 30 अप्रैल तक बढ़ोतरी जरूर हुई, क्योंकि पॉजिटिविटी ज्यादा थी और रिकवरी कम. सीएम ने कहा कि 20 दिनों में 38055 केस आए. शुक्रवार को 7700 के आसपास केस आए. यूपी में 20 दिनों में 2.4 लाख एक्टिव केस कम हुए. यानी की रिकवरी हुई है और लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. देश के अंदर सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश बन चुका है. हमने 1.60 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन करा दिया है.
सीएम बोले सबसे ज्यादा टेस्ट किए यूपी ने
सीएम योगी ने यूपी में कोरोना को काबू करने की अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि यूपी में हमने सबसे ज्यादा टेस्टिंग की. सीएम ने कहा कि यूपी में सबसे बड़ा अभियान निगरानी समितियों से स्क्रीनिंग का चल रहा है. ये अभिनन्दनीय कार्य है. गांवों में स्क्रीनिंग के साथ ही मेडिकल किट का वितरण भी हो रहा है. फिर आरआरटी टीम एंटीजन टेस्ट कर रही है. सीएम ने जनप्रतिनिधियों और यूपी के प्रशासनिक अमले की पीठ ठोंकते हुए कहा कि कि हमारे जनपद प्रतिनिधि भी मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान चला रहे हैं. तराई के खीरी जिले के बारे में बोलते हुए सीएम ने कहा कि यूपी के सबसे बड़े इस जिले में कुल 1400 एक्टिव केस बचे हैं. लगभग चार प्रतिशत के करीब पाजिटिविटी रेट रह गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन को टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.