उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी : कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, 28 अगस्त तक सिविल कोर्ट बन्द - सिविल कोर्ट बन्द

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के सिविल कोर्ट को 28 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिला जज ने ऐसा फैसला न्यायालय परिसर में कोरोना के मामले मिलने के बाद लिया है.

 28 अगस्त तक सिविल कोर्ट बन्द.
28 अगस्त तक सिविल कोर्ट बन्द.

By

Published : Aug 26, 2020, 9:58 PM IST

लखीमपुर खीरी :दरअसल,जिला जज शिव शंकर प्रसाद ने मीडिया के लिए जारी चिट्ठी में कहा है कि न्यायालय परिसर के कई कर्मचारी, वकील और कुछ न्यायिक अफसर और उनके परिवारीजन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इसके चलते न्यायिक अफसरों के आवास और न्यायालय परिसर को डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित कर दिया है. जिसके चलते अब कोर्ट को 28 अगस्त तक के लिए पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है.

आप को बता दें कि कई न्यायिक अफसरों वकीलों और न्यायिक स्टाफ के कोरोना पॉजिटव होने के बाद न्यालालय परिसर को सोमवार और मंगलवार यानी 26 अगस्त तक पहले ही बन्द किया गया था. लेकिन अब 28 अगस्त तक सिविल कोर्ट बंद रहेगा.

मोहम्मदी एडीजे कोर्ट में भी बन्दी

मोहम्मदी में एक न्यायिक अफसर के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद से एडीजे कोर्ट बन्द रहेगी. यहां भी अफसर के पाॅजिटिव मिलने के बाद न्यायालय और न्यायिक अफसर के आवास को सेनिटाइज कराया जाएगा. जिला जज श्री प्रसाद ने बताया है कि बन्दी के दौरान रिमांड आदि के काम अवकाश के दिनों की तरह ही चलता रहेगा. इस बन्दी के दौरान वकीलों और वादकारियों का प्रवेश न्यायालय परिसर में पूरी तरह से बन्द रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details