लखीमपुर खीरीःजिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के धौरहरा रेंज में किसी जंगली जानवर ने 12 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. ये जंगली जानवर बाघ है या तेंदुआ. अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वारदात धौरहरा रेंज के चकदहा गांव की है. वारदात के बाद इलाके के गावों में जंगली जानवर का खौफ है. डीएफओ डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि बच्चे की मौत की खबर मिली है. स्टाफ को मौके पर भेजा गया है. कौन जानवर है, इसका पता लगाया जा रहा.
लखीमपुर खीरीः दुधवा बफर जोन में जंगली जानवर के हमले में बालक की मौत - दुधवा नेशनल पार्क
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के धौरहरा रेंज में किसी जंगली जानवर ने एक 12 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. ये जंगली जानवर बाघ है या तेंदुआ. अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वारदात धौरहरा रेंज के चकदहा गांव की है.
धौरहरा वन रेंज का चकदहा गांव घाघरा नदी के किनारे बसा है. आसपास जंगली इलाका है. जंगल से निकल कर कोई जंगली जानवर गांव में घुस आया और पुतान के 12 साल के बेटे ब्रजेश पर हमला बोल दिया. ब्रजेश को जंगली जानवर दबोच कर पास के गन्ने के खेत में खींच ले गया और चेहरे और सीने का मांस खा गया. जब तक लोग बचाने जाते तब तक ब्रजेश की सांसें उखड़ गईं थीं. ब्रजेश पर हुए हमले के बाद ग्रामीण ब्रजेश के शव को गन्ने के खेत से उठाकर लाए और वन विभाग और पुलिस को सूचना दी.
धौरहरा रेंजर अनिल शाह अपनी टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर छानबीन को गए. दुधवा बफर जोन के डिप्टी डायरेक्टर और डीएफओ डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि बच्चे पर हमले की खबर मिली है. स्टाफ को मौका-ए-वारदात पर भेजा गया है, पर अभी तक कोई फुटप्रिंट नहीं मिल पाए हैं. उस इलाके में जंगल किनारे तेंदुए की आवक रहती है. अगर जांच में जंगली जानवर के हमले से मारे जाने की पुष्टि होती है तो मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा दिलाया जाएगा.